'बल्लेबाज बनने के लिए कोहली-गेल से सीखना चाहिए, लेकिन टी-20 क्रिकेटर बनना है तो ये खिलाड़ी परफेक्ट है'
आईपीएल का सीजन चल रहा है और दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गजों की नजर इस टी-20 लीग पर है। कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन इसमें निखर कर आ रहा है और कई खिलाड़ियों के सितारे धुंधले पड़ रहे हैं। हालांकि इंग्लैंड
आईपीएल का सीजन चल रहा है और दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गजों की नजर इस टी-20 लीग पर है। कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन इसमें निखर कर आ रहा है और कई खिलाड़ियों के सितारे धुंधले पड़ रहे हैं।
हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और आए दिन क्रिकेट और खिलाड़ियों पर अपनी राय देने वाले माइकल वॉन ने कहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले भारत के स्टार ऑलराउंडर एक परफेक्ट टी-20 क्रिकेटर है।
Trending
क्रिकबज के साथ एक खास बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर किसी खिलाड़ी को बुनियादी रूप से मजबूत बनना है तो उन्हें जडेजा से सीखना चाहिए। वॉन ने कहा कि जडेजा के पास हर वो चीज है जो एक शानदार खिलाड़ी में होनी चाहिए। वॉन ने इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक गन फील्डर है, एक बेहतरीन बल्लेबाज और एक शानदार गेंदबाज भी।
वॉन ने जडेजा के बारे में बात करते हुए कहा,"वह शानदार है, उनके पास सब चीज है। अगर आप एक टी-20 क्रिकेटर बना रहे हो, अगर आप एक बल्लेबाज तैयार कर रहे हो तो आप क्रिस गेल की ताकत या फिर विराट कोहली की कला के पास जाते हो। लेकिन अगर आप बेस से क्रिकेटर को तैयार करना चाहते हो तो आप रविंद्र जडेजा की ओर देखते हो क्योंकि वो आपको सब मुहैया कराते हैं।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वॉन ने कहा कि जडेजा एक परफेक्ट टी-20 क्रिकेटर है। वो तब आ सकते हैं जब 15 गेंदे बाकी हो और वहां से भी पहली गेंद से लंबे-लंबे शॉट लगा सकते हैं।