खुदको अक्षर पटेल से बेहतर बताने वाले ट्वीट को रवींद्र जडेजा ने किया लाइक
जडेजा (Ravindra Jadeja) को एशिया कप 2022 के दौरान घुटने में चोट लग गई थी और तब से वो क्रिकेट से दूर हैं। रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
पिछले कुछ समय से अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर रहे हैं। रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति में अक्षर पटेल ने उनकी कमी बिल्कुल भी खलने नहीं दी और टीम इंडिया के लिए ज्यादातर मौकों पर कारगर साबित हुए। हालांकि, इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में बिल्कुल भी दिक्कत नहीं होगी और वो आसानी से नंबर 7 की पोजिशन पर कब्जा कर लेंगे।
ट्वीट्स के एक चौंकाने वाले सेट में, अक्षर पटेल के प्रति रवींद्र जडेजा की संभावित नापसंदगी सामने आई है। एक ट्विटर यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया है कि जडेजा ने एक पोस्ट को लाइक किया जिसमें अक्षर पटेल के तेज गेंदबाजों को खेलने की क्षमता पर सवाल उठाया गया है।
Trending
बालाजी नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे विश्वास है कि रवींद्र जडेजा ने कभी वह नहीं किया होगा जो अक्षर बल्ले से कर रहे हैं। आराम से अक्षर टी20 में भारत के लिए पहली पसंद नंबर 7 पर बतौर बैटर बन गए हैं। अक्षर में आईपीएल 2022 के बाद से अविश्वसनीय बदलाव आया है।'
I'm lost for words. Bhai burner account hi use kar le agar aise tweets like karne hai toh https://t.co/oPV0Taw9AT pic.twitter.com/sk02ThqlZg
— Mohit Kumar (@iamsportsgeek) January 12, 2023
इस यूजर से असहमत होकर एक ने जवाब दिया, 'तेज गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन पर क्या? अक्षर तेज गेंदबाजों के खिलाफ शॉट नहीं मार सकता। जडेजा में फिनिशिंग क्षमताएं हैं, कृपया भगवान के लिए उस पहलू को समझें। एक मग मत बनो। अगर कोई व्यक्ति है जो करीब आ सकता है वो वाशिंगटन सुंदर है लेकिन उसे अपना खेल साबित करने की जरूरत है। पेस के खिलाफ भी, नंबर 7 पर ज्यादातर बल्लेबाजों को तेज गति का सामना करना पड़ता है।'
Convinced that Jadeja would have never done what Axar has been doing with the bat. Has comfortably become the first choice sla/#7 bat for India in T20Is. Unbelievable turnaround since IPL 2022 from Axar.
— BALAJI (@deep_extracover) January 5, 2023
यह भी पढ़ें: 'सरफराज खान ने क्या बिगाड़ा है ?' 25 साल के खिलाड़ी की हुई अनदेखी, फैंस हुए खफा
रवींद्र जडेजा ने अक्षर पटेल से खुदको बेहतर साबित करने वाले ट्वीट को लाइक किया ऐसा एक ट्विटर यूजर ने दावा करते हुए स्क्रीनशॉट शेयर किया है। मोहित कुमार नाम के यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'मेरे पास शब्द नहीं हैं। भाई बर्नर अकाउंट ही यूजर कर ले अगर ऐसे ट्वीट लाइक करने हैं।'