IND vs ENG Test: तीसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं रविंद्र जडेजा, शमी और केएल राहुल से जुड़ी बड़ी ख (Image Source: Google)
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसके दौरान खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण मेजबान टीम की परेशानियां लगातार बढ़ रही है। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और केएल राहुल (KL Rahul) दूसरे टेस्ट से चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं और अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि जडेजा तीसरे टेस्ट के लिए भी उपलब्ध नहीं हो सकेंगे।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार जडेजा की हैमस्ट्रिंग इंजरी को ठीक होने में अभी काफी समय लगेगा जिस वजह से वो शायद तीसरे टेस्ट यानी राजकोट टेस्ट के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार मोहम्मद शमी तो अपनी टखने की चोट के कारण पूरी टेस्ट सीरीज से ही बाहर हो सकते हैं।
केएल राहुल की होगी वापसी