India vs Australia 4th Test: भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास गुरुवार (26 दिसंबर) से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 5.50 बजे से शुरू होगा। ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में वह सीरीज में अपना पहला मुकाबला खेले थे, जिसमें बल्लेबाजी में उन्होंने शानदार 77 रन की पारी खेली थी, हालांकि गेंदबाजी में सफलता नहीं मिली।
सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने का मौका
जडेजा अगर एक छक्का जड़ लेते हैं तो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल दोनों संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। जडेजा ने 78 टेस्ट की 114 पारियों में 69 छक्के जड़े हैं, वहीं तेंदुलकर के नाम 200 टेस्ट की 329 पारियों में 69 छक्के दर्ज हैं।
वीरेंद्र सहवाग (90), रोहित शर्मा (88) और एमएस धोनी (78) ही इस लिस्ट में उनसे आगे हैं।