रविंद्र जडेजा इतिहास रचने से सिर्फ 3 विकेट दूर, तोड़ देंगे महान गेंदबाज जहीर खान का रिकॉर्ड
India vs New Zealand 3rd Test: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास शुक्रवार (1 नवंबर) से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय...
India vs New Zealand 3rd Test: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास शुक्रवार (1 नवंबर) से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
जडेजा ने अभी तक खेले गए 76 टेस्ट मैच की 144 पारियों में 309 विकेट हासिल किए हैं। अगर वह इस मुकाबले में तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ईशांत शर्मा और जहीर खान को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। ईशांत के नाम 105 टेस्ट की 188 पारियों में 311 विकेट और जहीर ने 92 टेस्ट की 165 पारियों में 311 विकेट लिए हैं।
Trending
इसके अलावा अगर बल्लेबाजी में जडेजा 34 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में महान गुंडप्पा विश्वनाथ को पछाड़कर 22वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। जडेजा ने अभी तक 347 मैच की 284 पारियों में 6486 रन बनाए हैं। वहीं विश्वनाथ के नाम 116 मैच की 178 पारियों में 6519 रन दर्ज हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले दो टेस्ट में जडेजा का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। उन्होंने दो टेस्ट की चार पारियों में 6 विकेट लिए हैं औऱ बल्लेबाजी में सिर्फ 85 रन बनाए हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड बेंगलुरु और पुणे में खेले गए पहले दो टेस्ट मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। 69 साल के इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड ने भारत को उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हराई है। मुंबई में न्यूजीलैंड क्लीन स्वीप करना चाहेगी, वहीं भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज खत्म करने के इरादे से उतरेगी।