रविंद्र जडेजा इतिहास रचने की दहलीज, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में तोड़ सकते हैं जहीर खान और गुं (Image Source: AFP)
India vs New Zealand 1st Test: भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास बुधवार (16 अक्टूबर) से न्यूजीलैंड के खिलाफ़ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले तीन मैचों की सीरीज पहले टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 पर शुरू होगा।
जडेजा अगर इस मुकाबले में नौ विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ईशांत शर्मा और जहीर खान को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुँच जाएंगे।
जडेजा ने भारत के लिए अभी तक खेले गए 74 टेस्ट की 140 पारियों में 303 विकेट हासिल किए हैं। वहीं इशांत ने 105 टेस्ट की 188 पारियों में 311 विकेट, वहीं जहीर ने 92 मैच की 165 पारियों में 311 विकेट हासिल किए हैं।