IND vs WI: धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर Ravindra Jadeja, 148 साल में 3 क्रिकेटर ही बना पाए हैं (Image Source: AFP)
India vs West Indies 1st Test: भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास गुरुवार (2 अक्टूबर) से वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेटडियम में होने वाले दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। इस सीरीज में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में उन्होंने भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
धोनी को पछाड़ने का मौका
जडेजा अगर इस मैच में चार छक्के जड़ लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा छ्क्के जड़ने के मामले में एमएस धोनी को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। जडेजा ने अभी तक खेले गए 85 टेस्ट की 128 पारियों में 75 छक्के जड़े हैं, वहीं धोनी के नाम 90 टेस्ट की 144 पारियों में 78 छक्के दर्ज हैं।