WTC फाइनल में कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की जर्सी, जडेजा ने फोटो को किया Reveal
इस समय पूरी दुनिया को 18 जून का इंतज़ार है क्योंकि यही वो तारीख है जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दो-दो हाथ करेगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद, भारतीय टीम 4 अगस्त से इंग्लैंड के...
इस समय पूरी दुनिया को 18 जून का इंतज़ार है क्योंकि यही वो तारीख है जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दो-दो हाथ करेगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद, भारतीय टीम 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी।
टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में कौन सी जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी, अब इस बात का खुलासा भी हो गया है। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस महामुकाबले के लिए टीम की जर्सी का फोटो शेयर किया है।
Trending
अगर इस जर्सी की बात करें, तो ये काफी हद तक 90 के दशक की भारतीय टीम की जर्सी की याद दिलाती है। रवींद्र जडेजा ने इस जर्सी की फोटो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए जडेजा ने कैप्शन में लिखा, 'चलिए 90 के दौर को याद करते हैं।'
Rewind to 90’s #lovingit #india pic.twitter.com/bxqB6ptfhD
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 29, 2021
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए जडेजा ने आईपीएल 2021 में धमाकेदार वापसी की थी। आईपीएल में गेंद और बल्ले से लाज़वाब प्रदर्शन करने वाले जडेजा से भारतीय फैंस को कीवी टीम के खिलाफ भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।