रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से हुए बाहर, शार्दुल ठाकुर को मिली टीम में जगह (Image Credit: Twitter)
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम में शामिल किया गया है। जडेजा को शुक्रवार को कैनबरा में आयोजित पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के दौरान सिर पर चोट लगी थी। वह कन्कशन में चले गए थे और उनकी जगह स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए थे।
भारत ने यह मैच जीतते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है।
बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। बीसीसीआई ने कहा है कि जडेजा अभी भी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। शनिवार को उनके कुछ जरूरी स्कैन होने हैं।