सर रविंद्र जडेजा ने तोड़ा महान कपिल देव का अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय क्रिकेटर बने
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शुक्रवार (10 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने कपिल देव (Kapil Dev) का रिकॉर्ड तोड़ा है
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शुक्रवार (10 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। जडेजा भारत के इकलौते क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने टेस्ट क्रिकेट में पांच बार एक टेस्ट मैच में पारी में पांच विकेट लेने और अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया है।
जडेजा ने पहले दिन गेंदबाजी में 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी और टॉड मर्फी को अपना शिकार बनाया। इसके बाद 114 गेंदों में अर्धशतक जड़ा।
Trending
जडेजा ने इस मामले में पूर्व कप्तान औऱ महान ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा। कपिल ने अपने पूरे करियर में चार बार एक टेस्ट में पारी में पांच विकेट लेने के साथ अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया था।
Sir Jadeja is well and truly back!#CricketTwitter #INDvAUS #BGT #RavindraJadeja pic.twitter.com/lDe6pZsTyv
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 10, 2023
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
बता दें कि जडेजा ने 5 महीने बाद इंटनरेशनल क्रिकेट में वापसी की है। पिछले साल अगस्त में खेले गए एशिया कप के बाद से वह घुटने के चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। जडेजा को टीम में वापसी करने से पहले अपनी फिटनेस साबित करनी थी। जिसके लिए उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए रणजी मैच खेला। इस मुकाबले की दूसरी पारी में जडेजा ने 53 रन देकर 7 विकेट लिए थे।
Indians to take five wickets and score fifty most times in a Test Innings:
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) February 10, 2023
5 - Ravindra Jadeja
4 - Kapil Dev
3 - Ravichandran Ashwin
कप्तान रोहित शर्मा के शतक के बाद रविंद्र जडेजा (66) और अक्षर पटेल (52) के अर्धशतक के दम भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए हैं। पहली पारी में भारत की कुल बढ़त 144 रन की हो गई। दूसरे दिन के अंत तक जडेजा और अक्षर नाबाद रहे।