रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शुक्रवार (10 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। जडेजा भारत के इकलौते क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने टेस्ट क्रिकेट में पांच बार एक टेस्ट मैच में पारी में पांच विकेट लेने और अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया है।
जडेजा ने पहले दिन गेंदबाजी में 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी और टॉड मर्फी को अपना शिकार बनाया। इसके बाद 114 गेंदों में अर्धशतक जड़ा।
जडेजा ने इस मामले में पूर्व कप्तान औऱ महान ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा। कपिल ने अपने पूरे करियर में चार बार एक टेस्ट में पारी में पांच विकेट लेने के साथ अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया था।
Sir Jadeja is well and truly back!#CricketTwitter #INDvAUS #BGT #RavindraJadeja pic.twitter.com/lDe6pZsTyv
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 10, 2023