टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। रवींद्र जडेजा आए दिन कोई ना कोई पोस्ट या तस्वीर शेयर करते हुए चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच जडेजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दुनिया के दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स (Tiger Woods) का एक वीडियो पोस्ट किया है।
रवींद्र जडेजा ने टाइगर वुड्स के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'आत्मविश्वास और उत्कृष्टता का सटीक उदाहरण।' रवींद्र जडेजा द्वारा शेयर किए गए इस वीडयो में टाइगर वुड्स गेंद को हिट करने के बाद इतने ज्यादा आत्मविश्वास से भरे हुए होते हैं कि वह दोबारा गेंद की ओर नहीं देखते और विराधी खिलाड़ी से हाथ मिलाने के लिए चले जाते हैं।
टाइगर वुड्स का यह वीडियो निश्चित तौर पर किसी भी इंसान में आत्मविश्वास भर दे। इसी आत्मविश्वास के दम पर वुड्स ने लंबे समय तक गोल्फ के मैदान पर राज किया था। टाइगर वुड्स अबतक 15 प्रमुख गोल्फ चैंपियनशिप जीत चुके हैं। हाल ही में वुड्स कार दुर्घटना के भी शिकार हो गए थे जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हुए थे।
#ravindrajadeja pic.twitter.com/WWG7Xhz8HS
— Prabhat Sharma (@PrabS619) June 4, 2021