भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Test) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट चटकाकर धमाल मचा दिया। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाज़ी के दम पर जहीर खान और इशांत शर्मा को पछाड़ते हुए खास रिकॉर्ड भी बनाया है।
दरअसल, रविंद्र जडेजा के नाम अब टेस्ट फॉर्मेट में 312 विकेट दर्ज हो गए हैं जिसके बाद अब वो टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में नंबर-5 पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि उन्होंने 77 मैचों में 145 इनिंग में ये कारनामा किया है। ऐसा करके उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ जहीर खान और इशांत शर्मा को पछाड़ा है जिनके नाम टेस्ट फॉर्मेट में 311-311 विकेट दर्ज है।
जहीर खान ने अपने टेस्ट करियर में 92 टेस्ट खेले जिसकी 165 पारियों में उन्होंने 311 विकेट चटकाए। वहीं बात करें अगर इशांत शर्मा की तो उन्होंने 105 टेस्ट की 188 पारियों में 311 विकेट लेने का कारनामा किया।