IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गेंदबाजों ने कप्तान हार्दिक पांड्या के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों पर ही समेट दिया। हालांकि, एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम 300 के पार जाती हुई दिख रही थी लेकिन मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा की अगुवाई में गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए मिडल ओवर्स में पूरा मैच पलट दिया।
इस मैच से नीली जर्सी में वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा के लिए ये मैच बहुत शानदार रहा। उन्होंने गेंद के साथ 2 विकेट लेने के साथ-साथ फील्डिंग में भी चीते जैसा कमाल दिखाया। इस मैच में जडेजा ने एक ऐसा कैच पकड़ा जो किसी दूसरे खिलाड़ी के लिए पकड़ना लगभग नामुमकिन था। गेंदबाजी कुलदीप यादव कर रहे थे और सामने मार्नस लाबुशेन थे।
लाबुशेन ने कुलदीप की गेंद पर ज़ोरदार कट शॉट मारने की कोशिश की और उनके बल्ले से शॉट निकलते ही लगा कि शायद ये चौका हो जाएगा लेकिन शॉर्ट थर्डमैन पर खड़े जडेजा ने चीते जैसी छलांग लगाकर इस कैच को पकड़ लिया। ये कैच पकड़ने के बाद जडेजा का जश्न सारी कहानी बयां कर रहा था। वहीं, लाबुशेन के होश उड़ चुके थे। इस कैच को आप जितनी बार भी देखे लें आपका दिल नहीं भरेगा। इस कैच का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Outstanding blinder from Jadeja... Looking in pure form today in the field... #INDvsAUS #Jadejapic.twitter.com/aPJPdE9xSH
— Suryansh (@Suryansh1329) March 17, 2023