टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रीवाबा (Rivaba jadeja) चुनाव में खड़ी हैं। रीवाबा का फोकस रवींद्र जडेजा के नाम पर ज्यादा से ज्यादा वोटरों को लुभाना है। गुजरात चुनाव में जामनगर (उत्तर) विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रीवाबा की एक बात से फैंस खफा हैं और इसका तालुक्क रवींद्र जडेजा से ही है।
दरअसल, रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें जडेजा की तस्वीर लगी हुई है। इस पोस्ट में बाकी सब तो ठीक है लेकिन, रवींद्र जडेजा की जो तस्वीर है उसमें जडेजा टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं। बस इसी बात को लेकर फैंस खफा हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'मैम आप राजनीति कर रही हैं अच्छी बात है और साथ मे सर रविन्द्र जडेजा का फोटो भी लगाए हैं यह भी अच्छा है पर आप सर जडेजा का इंडियन क्रिकेटर जर्सी में फ़ोटो लगाए हैं ये गलत है, बाकी आप समझदार हैं।'
मैम आप राजनीति कर रही है अच्छी बात है और साथ मे सर रविन्द्र जडेजा का फोटो भी लगाए है यह भी अच्छा है पर आप सर जडेजा का इंडियन क्रिकेटर जर्सी में फ़ोटो लगाए है ये गलत है, बाकी आप समझदार है।
— Rajat Rajwade (@rajat_rajwade) November 23, 2022