Ravindra Jadeja Record: रवींद्र जडेजा एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले ओवल टेस्ट में वह एक नया इतिहास रच सकते हैं। यह कारनामा अब तक सिर्फ तीन ही दिग्गज क्रिकेटर कर पाए हैं। काम इतना आसान नहीं है लेकिन इस सीरीज में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी की फॉर्म को जारी रखते हुए बह ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे क्रिकेटर बन सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार, 31 जुलाई से ओवल में पांचवां और अंतिम टेस्ट खेला जाना है, जहां सबकी निगाहें रवींद्र जडेजा पर भी होंगी। भारतीय ऑलराउंडर इस समय अपनी बल्लेबाजी से जबरदस्त फॉर्म में हैं और उन्होंने इस सीरीज में टीम के लिए कई अहम पारियां खेली हैं। खासतौर पर मैनचेस्टर टेस्ट में, जहां उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया।
चार टेस्ट में अब तक जडेजा ने 113.50 की औसत से 454 रन बनाए हैं, जो उनके टेस्ट करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन है। वहीं, चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में 4 विकेट लेकर उन्होंने अपने ऑलराउंड गेम दिखाया।