Ravindra Jadeja with his wife (Twitter)
12 अगस्त,नई दिल्ली। शानदार भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रविबा को मास्क ना पहनने के कारण राजकोट पुलिस की नाराजगी का सामना करना पड़ा। यह घटना सोमवार की है जब रविंद्र जडेजा अपनी पत्नी के साथ अपने शहर राजकोट में कार से कहीं जा रहे थे। तब जडेजा ने तो मास्क पहना था लेकिन उनकी पत्नी बिना मास्क के ही बैठी थी जिसके बाद जडेजा की कार को पुलिस द्वारा रोका गया।
हेड कांस्टेबल सोनल गोसाई ने जडेजा की कार को किसनपारा चौक पर रोका और उनकी पत्नी पर मास्क ना पहनने पर नाराजगी जताई। बाद में रविबा और हेड कांस्टेबल के बीच बात बढ़ती गई और फिर जबरदस्त बहस भी हुई।
राजकोट के डीसीपी मनोहर सिंह जडेजा ने कहा कि, "जडेजा की पत्नी रविबा ने मास्क नहीं पहना था। लेकिन दोनों पक्षों की बीच इतनी बड़ी बहस क्यों हुई ये नहीं पता।"