चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मंगलवार को गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को आईपीएल 2023 के फाइनल में 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ उन्होंने 5वीं बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं चेन्नई के बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) का यह आखिरी सीजन था।
उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये घोषणा कर दी थी की ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन है और इसके बाद वो संन्यास ले लेंगे। फाइनल में गुजरात के खिलाफ उन्होंने अपनी आखिरी आईपीएल पारी में 8 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 19 रन बनाये। रायडू जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो उनकी आँखों में आंसू थे।
रायडू ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि जीटी के खिलाफ सीजन का फाइनल उनका आखिरी गेम होगा। रविवार शाम को एक ट्वीट में उन्होंने यह भी कहा कि फैसला लेने के बाद उनके लिए कोई 'यू-टर्न' नहीं होगा। लेकिन अहमदाबाद में बारिश ने उन्हें गर्व के साथ रिटायर होने के लिए दो दिनों से अधिक समय तक इंतजार कराया क्योंकि फाइनल फेस-ऑफ को रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया गया था। फाइनल में चेन्नई के लिए आखिरी बार 19 रन की छोटी लेकिन शानदार पारी खेलने के बाद इस अनुभवी बल्लेबाज की आंखों में आंसू आ गए।
Ambati Rayudu Crying pic.twitter.com/5NvClKNPhE
— CS Rishabh (Professor) (@ProfesorSahab) May 30, 2023
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Chennai Super Kings Captain MS Dhoni receives the #TATAIPL Trophy from BCCI President Roger Binny and BCCI Honorary Secretary @JayShah #CSKvGT | #Final | @msdhoni pic.twitter.com/WP8f3a9mMc