इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 60वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार (14 मई) को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला गया था जिसे RCB ने RR को 112 रनों से हराकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में राजस्थान की टीम बैंगलोर के खिलाफ सिर्फ 59 रन ही बना सकी।
मैक्सवेल और डु प्लेसिस ने जडे़ अर्धशतक
जयपुर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद फाफ ने एक कप्तानी पारी खेलकर 44 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 55 रनों की पारी खेली। जहां एक तरफ डु प्लेसिस ने एक छोर संभाल रखा था, वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने आक्रमक बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। मैक्सवेल ने अजब-गजब शॉट खेलकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 33 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 54 रन ठोके। टीम का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप हुआ, लेकिन युवा बल्लेबाज़ अनुज रावत ने अंतिम ओवरों में 11 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन बनाकर टीम का स्कोर 171 रनों तक पहुंचा दिया।