Advertisement

धनश्री वर्मा ने दिया युजवेंद्र चहल को सरप्राइज, कुछ यूं किया RCB के गेंदबाज ने रिएक्ट; देखें VIDEO

IPL 2020: आईपीएल सीजन 13 में अब तक खेले गए 10 मैचों में आरसीबी के गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने जबरदस्त गेंदबाजी की है। इस बीच सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल और उनकी मंगेतर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का...

Advertisement
rcb bowler Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma surprise him before the match in hindi
rcb bowler Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma surprise him before the match in hindi (Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 23, 2020 • 03:05 PM

IPL 2020: आईपीएल सीजन 13 में अब तक खेले गए 10 मैचों में आरसीबी के गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने जबरदस्त गेंदबाजी की है। इस बीच सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल और उनकी मंगेतर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच से पहले धनश्री ने चहल को सरप्राइज दिया था।  

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 23, 2020 • 03:05 PM

धनश्री वर्मा 11 अक्टूबर को दुबई पहुंची थीं लेकिन क्वारंटाइन में होने की वजह से चहल को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि वह राजस्थान रॉयल्स से मुकाबले से ठीक पहले उनसे मिलेंगी। आरसीबी ऑफिशियल ने इस क्यूट वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में धनश्री बताती हैं कि वह काफी दिनों बाद चहल से मिल रही हैं। धनश्री दरवाजा खटखटाती हैं और जैसे ही चहल अपनी मंगेतर को देखते हैं वह सरप्राइज हो जाते हैं।

Trending

इस दौरान चहल के एक्सप्रेशन देखते ही बनते हैं। चहल, धनश्री से कहते हैं कि मैंने सोचा मैं तुमसे मैच के बाद मिलूंगा। जिसपर धनश्री उन्हें सरप्राइज के बारे में बताती हैं और चहल को गले लगा लेती हैं। चहल मजाकिया अंदाज में वीडियो में यह भी कहते हुए नजर आते हैं कि, 'मैं अपनी आजादी को बहुत मिस कर रहा हूं।' जिस पर धनश्री हंसने लगती हैं।

बता दें कि युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18.33 की औसत से 15 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान चहल ने काफी किफायती गेंदबाजी भी की है। चहल ने इस सीजन में 6.97 की औसत से रन दिए हैं। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 10 मैचों में 7 जीत के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। आरसीबी टीम को अपना अगला मुकाबला 25 अक्टूबर को चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है।

Advertisement

Advertisement