आईपीएल 2022 के 39वें मुकाबले में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला रुठा ही रहा। मंगलवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी को 29 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भी आरसीबी की नैय्या उनके बल्लेबाज़ों ने डूबोई।
राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी नई रणनीति के साथ उतरी और पिछले दो मैचों में दो गोल्डन डक बनाने वाले कोहली ओपनिंग करने उतरे। हालांकि, बैटिंग पोजिशन बदले जाने के बावजूद भी विराट के बल्ले से रन नहीं निकले और वो सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने। कोहली पहले ओवर में तीन मौकों पर भाग्यशाली रहे लेकिन अंततः प्रसिद्ध कृष्णा की एक छोटी गेंद पर पवेलियन लौट गए।
डगआउट में वापस जाते समय भारत के पूर्व कप्तान के चेहरे पर वही मुस्कान देखने को मिली जो अक्सर आउट होने के बाद उनसे देखने को मिलती थी। हालांकि, इस बार फैंस विराट की इस स्माइल को बिल्कुल भी बर्दाश्त करने के मूड में नहीं थे और उन्होंने विराट को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया। आइए देखते हैं कि लगातार फ्लॉप शो के बाद विराट पर फैंस किस तरह से भड़क रहे हैं।
Kitna bhi mazak uda lo, seeing that wry smile on Kohli's face when departing is very saddening...
— Ashish (@ashishkibaat) April 26, 2022
Come on, @TheTweetOfGod just give him a chance, there's still 5 more years in him.
Come on @imVkohli