Advertisement

IPL 2025: RCB का घरेलू मैदान पर खराब आगाज, जोस बटलर की तूफानी पारी से गुजरात ने 8 विकेट से जीता मुकाबला

आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनके घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

Advertisement
IPL 2025: RCB का घरेलू मैदान पर खराब आगाज, जोस बटलर की तूफानी पारी से गुजरात ने 8 विकेट से जीता मुका
IPL 2025: RCB का घरेलू मैदान पर खराब आगाज, जोस बटलर की तूफानी पारी से गुजरात ने 8 विकेट से जीता मुका (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Apr 02, 2025 • 11:29 PM

आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनके घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 39 गेंदों में 73 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को 17.5 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

Ankit Rana
By Ankit Rana
April 02, 2025 • 11:29 PM

आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Also Read

RCB की पारी – 169/8 (20 ओवर)
पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेल रही आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। विराट कोहली (7) और देवदत्त पडिक्कल (4) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद फिल साल्ट (14) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और टीम ने 35 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान रजत पाटीदार (12) भी कुछ खास नहीं कर सके और 42 के स्कोर पर आउट हो गए।

लियाम लिविंगस्टोन (54) और जितेश शर्मा (33) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। टिम डेविड (32) ने कुछ बड़े शॉट लगाए, जिससे टीम 169 तक पहुंच सकी। गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए।

गुजरात टाइटंस की पारी – 170/2 (17.5 ओवर)
170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी धीमी रही। कप्तान शुभमन गिल (14) को भुवनेश्वर कुमार ने लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच करा दिया। गिल के आउट होने के बाद जोस बटलर और साई सुदर्शन ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 75 रन की साझेदारी की।

साई सुदर्शन (49) जब अर्धशतक के करीब थे, तभी जोश हेजलवुड ने उन्हें विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद जोस बटलर ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और सिर्फ 31 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 39 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। शेरफन रदरफोर्ड ने भी 18 गेंद में 30 रन बनाकर उनका पुरा साथ दिया।

गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में ही 170 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया और 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड ने 1-1 विकेट लिया। लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, यश दयाल और रसिख सलाम कोई विकेट नहीं ले सके।

इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने तीन में से दो मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। दूसरी ओर, लगातार दो जीत के बाद यह आरसीबी की पहली हार रही, जिसके चलते वह पहले स्थान से फिसलकर तीसरे पायदान पर पहुंच गई। पिछले सीजन में आरसीबी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार गुजरात ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी को हराकर उस हार का बदला ले लिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गुजरात टाइटंस के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस मैच में आरसीबी के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट झटके। और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। 

Advertisement

Advertisement