आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनके घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 39 गेंदों में 73 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को 17.5 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
RCB की पारी – 169/8 (20 ओवर)
पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेल रही आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। विराट कोहली (7) और देवदत्त पडिक्कल (4) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद फिल साल्ट (14) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और टीम ने 35 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान रजत पाटीदार (12) भी कुछ खास नहीं कर सके और 42 के स्कोर पर आउट हो गए।