IPL 2025: टिम डेविड की फिफ्टी से आरसीबी ने बचाई लाज, पंजाब के सामने 96 रन का लक्ष्य (Image Source: X)
आईपीएल 2025 के 34वें मैच में बारिश के कारण मुकाबला 14-14 ओवर का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 95 रन बनाए। टीम की शुरुआत काफी खराब रही, लेकिन टिम डेविड के नाबाद अर्धशतक ने स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया।
ओपनिंग करने उतरे फिल सॉल्ट ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन चौथी गेंद पर ही कैच आउट हो गए। विराट कोहली भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पावरप्ले तक बेंगलुरु ने 4 ओवर में 26 रन बनाए और 3 विकेट खो दिए थे।
रजत पाटीदार ने 23 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा और क्रुणाल पंड्या सस्ते में आउट हो गए। युजवेंद्र चहल और मार्को यानसन की कसी हुई गेंदबाजी ने आरसीबी को लगातार झटके दिए।