Advertisement

आईपीएल 2016: आरसीबी में बद्री की जगह तबरेज शमसी

बेंगलुरु, 22 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चेलैंजर्स बेंगलोर में शुक्रवार को वेस्टइंडीज के चोटिल गेंदबाज सैमुएल बद्री के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज शमसी को शामिल किया गया। आईपीएल के बयान के अनुसार,

Advertisement
आईपीएल 2016: आरसीबी में बद्री की जगह तबरेज शमसी
आईपीएल 2016: आरसीबी में बद्री की जगह तबरेज शमसी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 22, 2016 • 05:57 PM

बेंगलुरु, 22 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चेलैंजर्स बेंगलोर में शुक्रवार को वेस्टइंडीज के चोटिल गेंदबाज सैमुएल बद्री के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज शमसी को शामिल किया गया। आईपीएल के बयान के अनुसार, कांट्रैक्ट संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शमसी आरसीबी में शामिल हो सकेंगे।

जोहानिसबर्ग में जन्मे स्पिनर शमसी ने हाल ही में कैरीबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी टीम के लिए 11 विकेट लिए थे। आरसीबी के चेयरमैन अमृत थॉमस ने अपने एक बयान में कहा, "आरसबीबी, दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के गेंदबाद शमसी को चोटिल बद्री के स्थान पर टीम में शामिल कर काफी खुश है। उनमें काफी कौशल है और वह अपने देश की घरेलू क्रिकेट और सीपीएल में सफल भी हुए हैं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 22, 2016 • 05:57 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement