RCB sign Vishnu Vinod in place of KL Rahul in IPL 10 ()
8 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कंधे की चोट के कारण आईपीएल 10 से बाहर हुए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने केरला के आक्रामक बल्लेबाज विष्णु विनोद को अपनी टीम में शामिल किया है।
आईपीएल 10 के ओपनिंग मैच में मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली हार के बाद आरसीबी फ्रेंजाइज ने ये फैसला लिया।
इससे पहले खबर आई थी कि तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीसन को केएल राहुल की जगह बेंगलौर की टीम में शामिल किया जाएगा। आरसीबी ने एन जगदीसन, और विष्णु विनोद के अलावा कर्नाटक के बल्लेबाज पवन देशपांडे और हिमाचल प्रदेश के प्रशांत चोपड़ा को ट्रायल के लिए बुलाया था। शेन वॉटसन, टाइमल मिल्स और एडम मिल्ने जैसे खतरनाक गेंदबाजों का सामना किया।