RCB skipper shane watson praises Kedar jhadav and Pawan negi ()
बेंगलुरु, 9 अप्रैल (CRICKETNMORE)| रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान शेन वॉटसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शनिवार को खेले गए मैच में मिली जीत के लिए केदार जाधव और पवन नेगी की सराहना की। बेंगलोर की टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को 15 रनों से हराया। यह अब तक खेले गए दो मैचों में टीम की पहली जीत है।
इस मैच में जहां एक ओर जाधव ने बेंगलोर टीम के लिए 69 रनों की अहम पारी खेली, वहीं नेगी ने दिल्ली के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ऋषभ पंत को आउट कर टीम को जीत की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभाई। नेगी ने इस मैच में दो विकेट लिए।
मैच के बाद वॉटसन ने कहा, "यह एक शानदार जीत थी। इस स्कोर को बनाने में जाधव ने अच्छा खेल प्रदर्शन किया। उनके कारण टीम लय में आई।"