आईपीएल 2022 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लखनऊ के कप्तान केएल राहुल जिस तरह से आउट हुए उसने फैंस समेत खुद राहुल को भी हैरान कर दिया। ये घटना लखनऊ की पारी के 8वें ओवर की आखिरी बॉल घटित हुई जब हर्षल पटेल की लेग स्टंप्स से बाहर जाती गेंद पर राहुल चूक गए और गेंद सीधा दिनेश कार्तिक के दस्तानों में चली गई।
जब गेंद कार्तिक के दस्तानों में गई तो ना किसी खिलाड़ी ने और ना ही हर्षल ने किसी तरह की अपील की। लेकिन ओवर खत्म होने के बाद अचानक कुछ ऐसा हुआ कि RCB ने डीआरएस ले लिया और इस ड्रामे के बीच जब रिप्ले में देखा गया तो गेंद केएल राहुल के बल्ले को छूकर कार्तिक के दस्तानों में जाती दिखी जिसके बाद राहुल को पवेलियन लौटना पड़ा।
खुद को आउट देखकर राहुल भौंचक्के नजर आए और कमेंटेटर्स भी हैरान थे कि न ही कोई अपील हुई और ना ही किसी तरह की कोई आवाज़ आई लेकिन पता नहीं चला कि DRS किसने लिया और एकदम से नज़ारा बदल गया। राहुल तो हंसते हुए पवेलियन चले गए लेकिन हर्षल पटेल भी विकेट पाकर हैरान थे। राहुल ने आउट होने से पहले 24 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए।
DRS - DK Review System pic.twitter.com/Liows5PruG
— (@cric_big_fan) April 19, 2022