Advertisement

RCB ने अपनी टीम के लोगो को किया चेंज फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने किया ऐसा दिलचस्प कमेंट !

14 फरवरी।  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शुक्रवार को अपना नया लोगो लांच किया जिसके साथ टीम लीग के आगामी सीजन में उतरेगी, जो 29 मार्च से शुरू हो रहा है। इस नए लोगो में स्वर्ण

Advertisement
RCB ने अपनी टीम के लोगो को किया चेंज फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने किया ऐसा दिलचस्प कमेंट ! Images
RCB ने अपनी टीम के लोगो को किया चेंज फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने किया ऐसा दिलचस्प कमेंट ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 14, 2020 • 02:31 PM

14 फरवरी।  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शुक्रवार को अपना नया लोगो लांच किया जिसके साथ टीम लीग के आगामी सीजन में उतरेगी, जो 29 मार्च से शुरू हो रहा है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 14, 2020 • 02:31 PM

इस नए लोगो में स्वर्ण के रंग में शेर को दर्शाया गया है। आपको बता दें कि आरसीबी के नए लोगो लांच के बाद फैन्स ने जहां इसे अच्छा बताया तो नहीं सनराइजर्स हैदराबाद के ऑफिशियली अकाउंट ने भी कमेंट किया है। 

Trending

कमेंट में हैदराबाद ने 'Ee sala logo chaala bagundi,' लिखकर कमेंट किया जिसका हिन्दी मेंमतलब है वाह! क्या बढ़िया लोगो है।

बेंगलोर के चेयरमैन संजीव चुरीवाला ने इस लांच के मौके पर कहा, "नए ब्रांड को लाने के पीछे मकसद हमारे शेर को नया रूप देना है। इस लोगो में लगातार मनोरंजित करने और प्रशंसकों के लाथ जुड़ने रहने की प्रतिबद्धता है।"

उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि इस विजन को दोबारा जीने और लागू करने तथा क्रिकेट के जुनून का जश्न मनाने के लिए नई पहचान की जरूरत थी।" 2008 से अभी तक खिताब से महरूम रहने वाली बेंगलोर ने बुधवार को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपना नाम और लोगो हटा लिया था, जिसके बाद कई तरह से सवाल उठने लगे थे।

Advertisement

Advertisement