RCB ने अपनी टीम के लोगो को किया चेंज फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने किया ऐसा दिलचस्प कमेंट ! Images (twitter)
14 फरवरी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शुक्रवार को अपना नया लोगो लांच किया जिसके साथ टीम लीग के आगामी सीजन में उतरेगी, जो 29 मार्च से शुरू हो रहा है।
इस नए लोगो में स्वर्ण के रंग में शेर को दर्शाया गया है। आपको बता दें कि आरसीबी के नए लोगो लांच के बाद फैन्स ने जहां इसे अच्छा बताया तो नहीं सनराइजर्स हैदराबाद के ऑफिशियली अकाउंट ने भी कमेंट किया है।
कमेंट में हैदराबाद ने 'Ee sala logo chaala bagundi,' लिखकर कमेंट किया जिसका हिन्दी मेंमतलब है वाह! क्या बढ़िया लोगो है।
Ee sala logo chaala bagundi!
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 14, 2020
The #OrangeArmy is ready to #PlayBold yet again this season https://t.co/43v0Fyq5U5 pic.twitter.com/vrbJanoa8y