Cricket Image for RCB vs KKR- Fantasy and Probable Playing XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे (Image Source: Google)
IPL 2022 में बुधवार (30 अप्रैल) को Royal Challengers Bangalore और Kolkata Knight Riders के बीच मैच खेला जाना है। ये मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि KKR की टीम ने अपना पिछला मुकाबला CSK के खिलाफ जीता था, वहीं RCB अपना पहला मैच गंवाने के बाद अब KKR से भिड़ती नज़र आएगी।
RCB v KKR: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - बुधवार, 30 मार्च 2022