आईपीएल 2022 के तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। इसके बाद आरसीबी के लिए अनुज रावत और फाफ डू प्लेसिस ओपनिंग करने के लिए आए। फाफ धीमा खेल रहे थे लेकिन अनुज ने पहली ही गेंद से अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए थे।
बेशक आरसीबी के लिए पहले मुकाबले में अनुज 20 गेंदों में 21 रन बनाकर ही आउट हो गए लेकिन इन 21 रनों के दौरान उन्होंने जो 2 छक्के और 1 चौका लगाया उसने ये दर्शा दिया कि इस आईपीएल में वो धमाका करने के लिए तैयार हैं। अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने पहला छक्का संदीप शर्मा की गेंद पर लगाया और ये छक्का काफी दूर जाकर गिरा।
संदीप शर्मा पारी का तीसरा ओवर डाल रहे थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर अनुज बेखौफ अंदाज़ में क्रीज़ से बाहर निकले और गेंद को हवाई यात्रा पर भेज दिया। उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इस युवा खिलाड़ी को काफी पसंद भी कर रहे हैं।
Match 3: Anuj Rawat hits Sandeep Sharma for a 6! 23/0 (2.4 Ov).#PBKSvRCB#CricketMasterUpdater pic.twitter.com/xAt9FXR9vM
— Cricket Master Updater (@MohsinM55415496) March 27, 2022