आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल मंगलवार, 03 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान RCB के स्टार गेंदबाज़ जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) अपनी गेंदबाज़ी से करिश्मे को अंदाम देते हुए ना सिर्फ बेंगलुरु को पहली बार आईपीएल का चैंपियन बना सकते हैं, बल्कि वो सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाते हुए पर्पल कैप भी जीत सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि जोश हेजलवुड मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे कामियाब गेंदबाज़ हैं और उन्होंने टूर्नामेंट में RCB के लिए 11 मैच खेलते हुए 21 विकेट झटके हैं।
जोश सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फिलहाल चौथे पायदान पर मौजूद हैं, लेकिन अगर वो पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच में 5 विकेट चटका देते हैं तो वो ऐसा करते हुए प्रसिद्ध कृष्णा को पछाड़कर टूर्नामेंट का पर्पल कैप अपने सिर सजा लेंगे। आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के 29 वर्षीय पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल 2025 में 15 मैच खेलते हुए 25 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। जोश हेजलवुड उनसे पर्पल कैप की रेस में 4 विकेट पीछे हैं।