RCB vs RR, IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच खेले गए मैच के दौरान आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को गुस्से में आकर अपना आपा खोते हुए देखा गया। हर्षल पटेल का गुस्सा 19 साल के खिलाड़ी रियान पराग पर फूटा है।
पराग शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे और आउट होने से पहले उन्होंने हर्षल पटेल की गेंद पर चौका भी लगाया था। पारी के 14वें ओवर के दौरान पराग ने कुछ नया करने की सोची और टेढ़े बल्ले से शॉट लगा दिया लेकिन इस बार उनका दांव उल्टा पड़ गया और गेंद सीधे चहल के हाथों में चली गई।
रियान पराग का विकेट लेते ही हर्षल पटेल के हाव-भाव पूरी तरह से बदल गए और उन्होंने इशारे से पराग को पवेलियन जाने का इशारा किया। इस दौरान उनके चेहरे पर गुस्सा देखने लायक था। हालांकि, रियान पराग ने हर्षल पटेल के एग्रेसिव रिएक्शन पर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया।
— Aditya Das (@lodulalit001) April 22, 2021