Suresh Raina with his Wife (Twitter)
एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार शाम बड़ा झटका लगा, जब खबर आई कि दो खिलाड़ियों समेत टीम के कुल 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यह दो खिलाड़ी थे तेज गेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़।
इसके बाद शनिवार सुबह खबर आती है कि टीम के उप-कप्तान सुरेश रैना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2020 से अपना वापस ले लिया और वापर भारत लौट आए। लेकिऩ इसकी असल वजह सामनें नहीं थी।
रैना का यह फैसला क्रिकेट जगत के लिए काफी हैरानी भरा था,क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद सब उन्हें इस आईपीएल में खेलते हुए देखना चाहते थे। आईपीएल के लिए उन्होंने करीब 2 महीने पहले से प्रैक्टिस भी शुरू कर दी थी।