Advertisement

हो गया खुलासा, सुरेश रैना ने इस कारण लिया आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस

एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार शाम बड़ा झटका लगा, जब खबर आई कि दो खिलाड़ियों समेत टीम के कुल 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यह दो खिलाड़ी थे तेज गेंदबाज दीपक चाहर और

Advertisement
Suresh Raina with his Wife
Suresh Raina with his Wife (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 30, 2020 • 02:02 PM

एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार शाम बड़ा झटका लगा, जब खबर आई कि दो खिलाड़ियों समेत टीम के कुल 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यह दो खिलाड़ी थे तेज गेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 30, 2020 • 02:02 PM

इसके बाद शनिवार सुबह खबर आती है कि टीम के उप-कप्तान सुरेश रैना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2020 से अपना वापस ले लिया और वापर भारत लौट आए। लेकिऩ इसकी असल वजह सामनें नहीं थी। 

Trending

रैना का यह फैसला क्रिकेट जगत के लिए काफी हैरानी भरा था,क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद सब उन्हें इस आईपीएल में खेलते हुए देखना चाहते थे। आईपीएल के लिए उन्होंने करीब 2 महीने पहले से प्रैक्टिस भी शुरू कर दी थी।  

पहले खबर आ रही थी कि पठानकोट में उनके फूफा जी के कत्ल की घटना के चलते उन्होंने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया है। लेकिन अब सामने आ रहा है कि असली वजह टीम में कोरोना के कारण बनी स्थिति और बायो-सिक्योर बबल को लेकर उनकी चिंता थी। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार  चेन्नई की टीम में 2 खिलाड़ियों समेत कुल 13 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने से रैना के मन में इतना डर बैठ गया कि उन्होंने टूर्नामेंट से नाम वापस लेना सही समझा। इतनी सावधानी के बाद भी खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने से वह चितिंत थे और अपने परिवार को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठा। 

रैना ने चेन्नई टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन , कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टींफन फ्लेमिंग से ये कहा था कि उन्हें एक ही होटल में सख्त नियम कानून के साथ रहने और खुद को किसी चीज के लिए आजाद ना पाने पर बहुत परेशानी हो रही थी। साथ ही जिस होटल में चेन्नई की टीम ठहरी है वो भी शहर के थोड़ा बाहर दूसरे हिस्से में है।

धोनी ने भी इसे लेकर रैना को समझया। लेकिन बायो-सिक्योर बबल से तालमेल ना बैठा पाने और परिवार की चिंता के कारण जिस मनोदशा में रैना थे,उसके बाद सीएसके के मैनजमैंट ने उनके नाम वापस लेने के फैसला का समर्थन किया।  

रैना के इस फैसले ने सीएसके के फैंस को हैरान कर दिया क्योंकि उन्होंने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि वो चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार ट्रॉफी जितवाने में मदद करेंगे।

Advertisement

Advertisement