25 जून, नई दिल्ली।एलेक्स हेल्स (133*) और जेसन रॉय (112*) के शतकों की बदौलत दूसरे वन डे मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को रिकॉर्डतोड़ 10 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 254 रन बनाए और इसके जवाब में इंग्लैंड ने 34.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 256 रन बनाकर जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस सीरीज का पहला वन डे मैच टाई रहा था।
इस एतेहासिक जीत में कई रिकॉर्ड बने, आइए डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर।
# एलेक्स हेल्स (133 नाबाद) और जेसन रॉय (112 नाबाद) की बेहतरीन पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए सबसे बड़ा टारगेट हासिल करने का न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड तोड़ा दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम पर था। साल 2015 में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बिना कोई विकेट गवाये बिना 236 रन बनाकर मैच जीता था।