Advertisement

हेल्स-रॉय की जोड़ी ने तोड़े कई वन डे रिकॉर्ड

25 जून, नई दिल्ली।एलेक्स हेल्स (133*) और जेसन रॉय (112*) के शतकों की बदौलत दूसरे वन डे मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को रिकॉर्डतोड़ 10 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 254 रन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 25, 2016 • 15:17 PM
हेल्स-रॉय की जोड़ी ने तोड़े कई वन डे रिकॉर्ड
हेल्स-रॉय की जोड़ी ने तोड़े कई वन डे रिकॉर्ड ()
Advertisement

25 जून, नई दिल्ली।एलेक्स हेल्स (133*) और जेसन रॉय (112*) के शतकों की बदौलत दूसरे वन डे मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को रिकॉर्डतोड़ 10 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 254 रन बनाए और इसके जवाब में इंग्लैंड ने 34.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 256 रन बनाकर  जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस सीरीज का पहला वन डे मैच टाई रहा था। 

इस एतेहासिक जीत में कई रिकॉर्ड बने, आइए डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर।

Trending


# एलेक्स हेल्स (133 नाबाद) और जेसन रॉय (112 नाबाद) की बेहतरीन पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने बिना ‍कोई विकेट खोए सबसे बड़ा टारगेट हासिल करने का न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड तोड़ा दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम पर था। साल 2015 में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बिना कोई विकेट गवाये बिना 236 रन बनाकर मैच जीता था। 

# हेल्स और रॉय के बीच हुई 256 रनों की साझेदारी इंग्लैंड की तरफ से वन डे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड एंड्रयू स्ट्रॉस और जोनाथन ट्रॉट के नाम पर था जिन्होंने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 250 रन की पार्टनरशिप की थी।

# यह दूसरा मौका है जब इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है। इससे पहले साल 2003 में इंग्लैंड के लिए मार्कस ट्रेस्कोथिक और विक्रम सोलंकी की सलामी जोड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाए थे।

# इंग्लैंड की पारी के 29वें में गेंदबाजी करने आए सिकुग्गे प्रसन्ना ने एक ओवर में 27 रन लुटा दिए। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं। साल 2007 में ओवल में हुए मुकाबले में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक ओवर में 30 रन दिए थे। 

# इंग्लैंड ने 95 गेंद बाकी रहते हुए इंग्लैंड को मात दे दी। 250 रन से ऊपर के टारगेट का पीछा करते हुए इतनी गेंद बाकी रहने के हिसाब से यह वन डे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत। इससे पहले साल 2014 में केन्या ने 86 गेंद बाकी रहते हुए नीदरलैंड्स को मात दी थी। 

# हेल्स और रॉय के बीच हुए 256 रन की साझेदारी श्रीलंका के खिलाफ वन डे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों की जोड़ी ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। सचिन और सौरव की सलामी जोड़ी ने 1998 में कोलोंबो के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 252 रनों की पार्टनरशिप की थी। 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS