Records That Rohit Sharma Can Break At ODI World Cup 2023 (Image Source: Google)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का अगुआई में भारतीय टीम 2023 वर्ल्ड कप में अपना खिताब जीतने से इरादे से उतरेगी। इस मेगा टूर्नामेंट में रोहित के पास बतौर बल्लेबाज कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारत को अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के
रोहित 3 छक्के जड़ते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 553 छक्के जड़े हैं। वहीं रोहित अब तक 451 इंटरनेशनल मैच की 471 पारियों में 551 छक्के लगाए हैं।