आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सातवें मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश के सामने 365 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट रखा जिसके जवाब में बांग्लादेशी टीम कभी भी लक्ष्य का पीछा करते हुए नहीं दिखी। इस मैच में इंग्लैंड ने मोईन अली की जगह तेज़ गेंदबाज रीस टॉप्ली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और टॉप्ली ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए बांग्लादेशी टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड को शुरुआती सफलताएं दिलाईं, जिसमें शाकिब अल हसन का बेशकीमती विकेट भी शामिल था। टॉप्ली ने बांग्लादेशी कप्तान को एक ड्रीम गेंद डाली जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था। शाकिब का विकेट बांग्लादेश के रन चेज़ के छठे ओवर में गिरा। टॉप्ली ने छठे ओवर की चौथी गेंद स्टंप लाइन पर डाली और शाकिब इस गेंद की लाइन से चूक गए और उनकी गिल्लियां उड़ गई। शाकिब का विकेट आप नीचे देख सकते हैं।
टॉप्ली ने शाकिब के अलावा तंजीद हसन और नजमुल हसन शान्तो (गोल्डन डक) को भी आउट किया। ताजा समाचार लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 365 रनों का पीछा करते हुए 34 ओवरों में 6 विकेट खोकर 169 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश के इन 6 में 4 विकेट टॉप्ली ने लिए। बांग्लादेश के लिए लिटन दास (76) और मुश्फिकुर रहीम (51) ने लड़ने का दमखम दिखाया लेकिन इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज कुछ ना कर सका यही कारण रहा कि बांग्लादेश इस मैच में बहुत पीछे रह गया।