Advertisement

VIDEO: रीस टॉप्ली ने डाली जादूई गेंद, शाकिब को कुछ पता नहीं चला

बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड ने मोईन अली की जगह रीस टॉप्ली को जगह दी और टॉप्ली ने एक के बाद एक 3 विकेट लेकर अपने कप्तान के इस फैसले को सही भी साबित किया।

Advertisement
VIDEO: रीस टॉप्ली ने डाली जादूई गेंद, शाकिब को कुछ पता नहीं चला
VIDEO: रीस टॉप्ली ने डाली जादूई गेंद, शाकिब को कुछ पता नहीं चला (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 10, 2023 • 05:37 PM

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सातवें मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश के सामने 365 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट रखा जिसके जवाब में बांग्लादेशी टीम कभी भी लक्ष्य का पीछा करते हुए नहीं दिखी। इस मैच में इंग्लैंड ने मोईन अली की जगह तेज़ गेंदबाज रीस टॉप्ली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और टॉप्ली ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए बांग्लादेशी टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 10, 2023 • 05:37 PM

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड को शुरुआती सफलताएं दिलाईं, जिसमें शाकिब अल हसन का बेशकीमती विकेट भी शामिल था। टॉप्ली ने बांग्लादेशी कप्तान को एक ड्रीम गेंद डाली जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था। शाकिब का विकेट बांग्लादेश के रन चेज़ के छठे ओवर में गिरा। टॉप्ली ने छठे ओवर की चौथी गेंद स्टंप लाइन पर डाली और शाकिब इस गेंद की लाइन से चूक गए और उनकी गिल्लियां उड़ गई। शाकिब का विकेट आप नीचे देख सकते हैं।

Trending

टॉप्ली ने शाकिब के अलावा तंजीद हसन और नजमुल हसन शान्तो (गोल्डन डक) को भी आउट किया। ताजा समाचार लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 365 रनों का पीछा करते हुए 34 ओवरों में 6 विकेट खोकर 169 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश के इन 6 में 4 विकेट टॉप्ली ने लिए। बांग्लादेश के लिए लिटन दास (76) और मुश्फिकुर रहीम (51) ने लड़ने का दमखम दिखाया लेकिन इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज कुछ ना कर सका यही कारण रहा कि बांग्लादेश इस मैच में बहुत पीछे रह गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

वहीं, इससे पहले मैच में इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने शानदार शतक लगाया जबकि जो रूट (82) और जॉनी बेयरस्टो (52) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 8 ओवर में 71 रन देकर 4 विकेट चटकाए। शोरफुल इस्लाम ने भी 3 विकेट अपने नाम किये। तस्कीन और शाकिब को भी एक-एक विकेट मिला।

Advertisement

Advertisement