India vs England: रीस टॉप्ली के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 100 रनों से रौंदा, सीरीज की (Image Source: Google)
रीस टॉप्ली (Reece Topley) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 100 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। इंग्लैंड के 246 रनों के जवाब में भारतीय टीम 38.5 ओवरों में 146 रनों पर ऑलआउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बहुत खराब रही और 31 रन के कुल स्कोर तक आते-आते विराट कोहली (0), शिखर धवन (9), विराट कोहली (16) और ऋषभ पंत (0) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद छोटी-छोटी साझेदारियां देखने को मिली, लेकिन कोई भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देकर क्रीज पर नहीं टिक सका। भारत के लिए हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने 29-29 रन की पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादल ने 27 रन और मोहम्मद शमी ने 23 रन बनाए।