Advertisement

पूर्व ऑलराउंडर ने T20 World Cup 2021 के लिए चुनी भारतीय टीम, 3 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को दी जगह

कई पूर्व क्रिकेटर्स ने हाल ही आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है। इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रतिंदर सिंह सोढ़ी (Reetinder Singh Sodhi) का नाम भी

Advertisement
Cricket Image for पूर्व ऑलराउंडर ने T20 World Cup 2021 के लिए चुनी भारतीय टीम, 3 मैच खेलने वाले खिला
Cricket Image for पूर्व ऑलराउंडर ने T20 World Cup 2021 के लिए चुनी भारतीय टीम, 3 मैच खेलने वाले खिला (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 01, 2021 • 06:29 PM

कई पूर्व क्रिकेटर्स ने हाल ही आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है। इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रतिंदर सिंह सोढ़ी (Reetinder Singh Sodhi) का नाम भी जुड़ गया है। इंडिया न्यूज से बातचीत में चुनी गई अपनी इस टीम में सोढ़ी ने शिखर धवन के अलावा श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को भी शामिल किया है, जो ज्यादातर पूर्व क्रिकेटर्स की लिस्ट में नहीं हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 01, 2021 • 06:29 PM

रोहित शर्मा और केएल राहुल को ओपनिंग के लिए सोढ़ी की पहली पसंद हैं। इसके बाद शिखर धवन को उन्होंने रिजर्व ओपनर के तौर पर चुना है। उनका मानना है कि धवन का अनुभव इस बड़े टूर्नामेंट में भारत के काम आएगा। 

Trending

इसके अलावा मिडल ऑर्डर में कप्तान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत औऱ श्रेयस अय्यर को रखा है। ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा के रूप में दो विकल्प हैं। 

भारत के लिए 3 टी-20 खेलने वाले मोहम्मद सिराज को भी सोढ़ी ने टीम में जगह दी है। इसके अलावा युवा राहुल चाहर पर भी भरोसा जताया है, जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।

रतिंदर सिंह सोढ़ी द्वारा टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

Advertisement

Advertisement