कई पूर्व क्रिकेटर्स ने हाल ही आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है। इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रतिंदर सिंह सोढ़ी (Reetinder Singh Sodhi) का नाम भी जुड़ गया है। इंडिया न्यूज से बातचीत में चुनी गई अपनी इस टीम में सोढ़ी ने शिखर धवन के अलावा श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को भी शामिल किया है, जो ज्यादातर पूर्व क्रिकेटर्स की लिस्ट में नहीं हैं।
रोहित शर्मा और केएल राहुल को ओपनिंग के लिए सोढ़ी की पहली पसंद हैं। इसके बाद शिखर धवन को उन्होंने रिजर्व ओपनर के तौर पर चुना है। उनका मानना है कि धवन का अनुभव इस बड़े टूर्नामेंट में भारत के काम आएगा।
इसके अलावा मिडल ऑर्डर में कप्तान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत औऱ श्रेयस अय्यर को रखा है। ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा के रूप में दो विकल्प हैं।