दुनिया के नंबर वन गेंदबाज को भारत के खिलाफ ना खेलने का दुख
23 जुलाई,लंदन (CRICKETNMORE)। एतेहासिक लॉर्ड्स मैदान मे इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को मिली शानदार जीत के हीरो रहे पाक लेग स्पिनर यासिर शाह ने कहा है कि उन्हें वर्ल्ड टी20 में ना खेल पाने का आज भी मलाल है और
23 जुलाई,लंदन (CRICKETNMORE)। एतेहासिक लॉर्ड्स मैदान मे इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को मिली शानदार जीत के हीरो रहे पाक लेग स्पिनर यासिर शाह ने कहा है कि उन्हें वर्ल्ड टी20 में ना खेल पाने का आज भी मलाल है और खासतौर पर भारत के खिलाफ नहीं खेलने का अफसोस जताया। यासिर को आईसीसी ने डोप टेस्ट में फेल होने के चलते तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया था। जिसके कारण वह भारत में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नही ले पाए थे। ब्रेकिंग: रातों- रात धोनी के चहेते क्रिकेटर ने लिया ये बड़ा फैसला
एक मशहूर वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार यासिर शाह ने मलाल जताया है और कहा, "ये निराशाजनक था, अनजाने में हुई की एक छोटी सी ग़लती की वजह से। इसके लिए मैं हमेशा अपने आप को ज़िम्मेदार ठहराउंगा। खासकर भारत के खिलाफ ना खेल पाने का मुझे बहतु मलाल है। क्रिकेट के मैदान पर घटा यह अजीबो- गरीब घटना, देखिए वीडियो
Trending
मैं ईडन गार्डन में भारत के ख़िलाफ़ हुए उस मुकाबले को देख रहा था जो स्पिन की मददगार पिच पर हो रहा था। अश्विन की पहली ही गेंद ने ज़बर्दस्त टर्न लिया था, उस मुकाबले को देखकर मुझे इतना अफसोस हुआ कि मैं उस रात सो नहीं पाया। मैं अपने आप को कोस रहा था, लेकिन हम गलतियों से ही सबक सीखते हैं।"