आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ आदिल राशिद और युवा लेग-स्पिनर रेहान अहमद को आखिरकार भारतीय वीज़ा मिल गया है। पिछले कुछ दिनों से इन दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी, जिससे इंग्लैंड कैंप में चिंता का माहौल था।
दरअसल, इंग्लैंड टीम के बाकी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को भारतीय वीज़ा पहले ही मिल चुका था, लेकिन राशिद और रेहान अहमद को अतिरिक्त प्रशासनिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा था। दोनों खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के हैं, जिस वजह से उनके दस्तावेज़ों की जांच में ज़्यादा समय लगा। हालांकि, ये प्रक्रिया किसी भी खिलाड़ी की राष्ट्रीयता या टीम से जुड़े होने के बावजूद एक सामान्य नियम के तहत की जाती है।
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि टूर्नामेंट से पहले सभी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और अधिकारियों के वीज़ा समय रहते पूरे कर लिए जाएंगे। इसमें वो लोग भी शामिल हैं जिनकी पृष्ठभूमि पाकिस्तानी है। इस भरोसे के बाद इंग्लैंड टीम ने राहत की सांस ली है और अब वो वर्ल्ड कप की तैयारियों पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सकती है।