REN vs HEA Dream11 Prediction: विल सदरलैंड या नाथन मैकस्वीनी, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy (REN vs HEA Dream11 Prediction)
Melbourne Renegades vs Brisbane Heat Dream11 Prediction: बिग बैश लीग 2024-25 का 38वां मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिसबेन हीट के बीच शनिवार, 18 जनवरी को मार्वल स्टेडियम, डॉकलैंड में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 11:30 AM बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है कि BBL का मौजूदा सीजन इन दोनों ही टीमों के लिए कुछ खास नहीं रहा है। बात करें अगर ब्रिसबेन हीट की तो वो अब तक टूर्नामेंट में 9 मैच खेलकर 3 जीत और 5 हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर पांचवें पायदान पर है। दूसरी तरफ मेलबर्न रेनेगेड्स ने 9 मैचों में 3 जीत और 6 हार का सामना किया है जिसके बाद वो 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे यानी आठवें नंबर पर है।
REN vs HEA, BBL 2024-25: मैच से जुड़ी जानकारी