BCCI Rejects India Withdrawal From Asia Cup 2025: एशिया कप(Asia Cup) 2025 में भारत की भागीदारी को लेकर चल रही अटकलों पर BCCI सचिव देवजीत सैकिया(Devajit Saikia) ने स्थिति साफ कर दी है। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने अब तक न तो एशिया कप पर कोई चर्चा की है और न ही ACC को इस बारे में कुछ लिखा है। फिलहाल BCCI का पूरा ध्यान IPL और इंग्लैंड दौरे पर है।
एशिया कप 2025 को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि भारत इस टूर्नामेंट से हट सकता है। वजह बताई जा रही थी भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव और ACC प्रमुख के तौर पर पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नक़वी की मौजूदगी।
लेकिन इन खबरों को अब खुद BCCI ने खारिज कर दिया है। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने ANI से बातचीत में साफ कहा कि "हमने अभी तक ACC के किसी भी टूर्नामेंट को लेकर कोई चर्चा नहीं की है, न ही कोई आधिकारिक पत्र लिखा गया है।"