बुरी खबर: रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज से हुए बाहर !
3 फरवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे जिसके कारण उन्हें रिटायरहर्ट होकर पवेलियन जाना पड़ा था। रोहित शर्मा फिर पूरे मैच में ना तो बल्लेबाजी कर पाए और ना ही फील्डिंग के लिए उतर
3 फरवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे जिसके कारण उन्हें रिटायरहर्ट होकर पवेलियन जाना पड़ा था। रोहित शर्मा फिर पूरे मैच में ना तो बल्लेबाजी कर पाए और ना ही फील्डिंग के लिए उतर पाए थे। ऐसे में हर तरफ एक ही चर्चा होनी लगी कि आखिर में उनकी चोट कितनी गंभीर हैं।
मैच के बाद केएल राहुल ने रोहित शर्मा के चोट को लेकर बात की और कहा कि रोहित की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 2-3 दिन लगेंगे।
Trending
लेकिन सूत्रों के हवाले से अब अपडेट ये है कि रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। आखिरी टी-20 में पैर में लगी चोट को ठीक होने में कुछ समय और लगेंगे। ऐसे में अब ये देखना है कि वनडे में रोहित शर्मा की जगह किसे शामिल किया जा सकता है।
वैसे मयंक अग्रवाल -पृथ्वी शॉ औऱ शुभमन गिल में से किसी एक को भी रिप्लेसमेंट के तौर वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है।
Breaking: Sources say @ImRo45 ruled out of ODIs and Tests against NZ due to injury sustained during final T20. I assume @mayankcricket is obvious in ODIs. Interesting @PrithviShaw gets his place back in time with #KLRahul, Shubmam Gill in loop. #INDvsNZ @ABPNews @Wahcricketlive
— G. S. Vivek (@GSV1980) February 3, 2020