क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम पैंडोरा पेपर्स की जांच में सामने आया है। सचिन तेंदुलकर उनकी पत्नी और उनके ससुर के नाम पर ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स (BVI) में एक ऑफ़-शोर कंपनी थी जो 2016 में पनामा पेपर लीक होते ही बंद कर दी गई। ऑफ शोर कंपनी को सरल भाषा में ऐसे समझ सकते हैं-'कोई व्यक्ति किसी दूसरे देश में अगर कंपनी खोलता है।'
ऑफ शोर कंपनी के लिए ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स (BVI) इसलिए चुना जाता है क्योंकि वहां टैक्स बचाने, टैक्स चोरी और काले पैसे को सफेद बनाने के तमाम साधन मौजूद होते हैं। दी इंडियन एक्सप्रेस द्वारा किए गए एक खुलासे में इस बात का दावा किया गया है कि सचिन तेंदुलकर की कंपनी भी वहां थी। वहीं इंटरनैशनल कोंसोर्टियम ऑफ़ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICIJ) ने भी इस खबर पर मुहर लगाई है।
खबरों की मानें तो सचिन तेंदुलकर के अलावा उनकी पत्नी अंजलि और ससुर आनंद मेहता ‘सास इंटरनेशनल लिमिटेड’नाम की कंपनी मे निदेशकों की भूमिका में थे। इस कंपनी को एलजे मैनेजमेंट नाम की कंपनी ने BVI में खुलवाया था। जब कंपनी बंद हुई तब किसके हिस्से कितना पैसा आया इस बात को लेकर भी रिपोर्ट आई है।

