टेस्ट सीरीज का शेड्यूल दोबारा तैयार करना सही नहीं था : जेम्स सदरलैंड
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने स्वीकार किया है कि फिल ह्यूज की मौत के बाद भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों
एडिलेड/ नई दिल्ली, 03 दिसम्बर (हि.स.) । क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने स्वीकार किया है कि फिल ह्यूज की मौत के बाद भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का फिर से शेड्यूल तैयार करना सही नहीं था।
सदरलैंड ने एक समाचार पत्र को दिये साक्षात्कार में कहा कि आम तौर पर एक शेड्यूल तैयार करने में 12 महीने का समय लगता है और मुझे पता है कि पिछले साल इसे किस तरह से तैयार किया गया था। उन्होंने कहा कि हमें असल में बहुत कम समय में इसका शेड्यूल फिर से तैयार करना पड़ा। यह सही नहीं है लेकिन हम इन दुखद और असाधारण परिस्थितियों में प्रत्येक के सहयोग और समझ की सराहना करते हैं।
Trending
गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को सीन एबॉट का बाउंसर लगने से ह्यूज चोटिल हो गए और दो दिन बाद उनकी अस्पताल में मौत हो गई। इसके कारण पहला टेस्ट मैच जो कि चार से नौ दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाना था अब बाद की तिथियों में एडिलेड ओवल में आयोजित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द