Advertisement

Ashes 2023: जेम्स एंडरसन का कटेगा पत्ता, हेडिंग्ले टेस्ट के लिए ये 3 बदलाव कर सकती है इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का तीसरा टेस्ट मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 2-0 से आगे है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 05, 2023 • 12:42 PM
Ashes 2023: जेम्स एंडरसन का कटेगा पत्ता, हेडिंग्ले टेस्ट के लिए ये 3 बदलाव कर सकती है इंग्लैंड की टी
Ashes 2023: जेम्स एंडरसन का कटेगा पत्ता, हेडिंग्ले टेस्ट के लिए ये 3 बदलाव कर सकती है इंग्लैंड की टी (Image Source: Google)
Advertisement

ENG vs AUS 3rd Test, Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का तीसरा टेस्ट मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए मेजबान टीम इंग्लैंड कुछ बड़े बदलाव कर सकती है, क्योंकि अगर इंग्लिश टीम यह मैच गंवा देती है तो ऐसे में उनके लिए एशेज सीरीज यही खत्म हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड की टीम हेडिंग्ले टेस्ट के लिए तीन बदलाव करने वाली है।

जेम्स एंडरसन हो सकते हैं बाहर

Trending


इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के लिए यह सीरीज अब तक किसी बुरे सपने की तरह रही है। एशेज 2023 के शुरुआती दो मुकाबलों में एंडरसन सिर्फ 3 विकेट ही चटका सके हैं, यही वजह है अब उनकी हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लिश टीम की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। द टेलीग्राफ की खबर के अनुसार जेम्स एंडरसन को तीसरे टेस्ट में बेंच पर बैठना पड़ सकता है। उनके अलावा युवा गन गेंदबाज़ जोश टंग को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।

स्टार ऑलराउंडर और गन गेंदबाज़ की होगी वापसी

हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लिश टीम में दो हरफनमौला खिलाड़ी और एक गन गेंदबाज़ शामिल हो सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं मोईन अली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड की। बता दें कि मोईन अली पहले टेस्ट में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन दूसरे टेस्ट में वह इंजरी के कारण नहीं खेल सके। हालांकि अब वह अगर फिट होते हैं तो संभवत वह मैदान पर वापसी करेंगे। उपकप्तान ओली पोप कंधे की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करेगा ये धाकड़ बल्लेबाज़

खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि ओली पोप के सीरीज से बाहर होने के बाद अब टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने की जिम्मेदारी युवा विस्फोटक बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक को सौंपी जाएगी। इस सीरीज में ब्रूक ने अब तक 2 मैचों में कुल 132 रन बनाए हैं। वहीं टेस्ट करियर में वह इंग्लैंड के लिए 9 टेस्ट मैचों में 67.85 की औसत से कुल 950 रन ठोक चुके हैं।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

Also Read: Live Scorecard

बेन डकेट, जैक क्रॉली, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड


Cricket Scorecard

Advertisement