आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के हार का कारण कोई और नहीं बल्कि यह दिग्गज है
9 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के पहले मैच में एक बार फिर आरसीबी की टीम को बुरी हार मिली। स्कोरकार्ड भले ही आरसीबी की टीम के पास कोहली, एबी डीविलियर्स और मैक्कुलम जैसे दिग्गज जैसे खिलाड़ी मौजूद थे
9 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के पहले मैच में एक बार फिर आरसीबी की टीम को बुरी हार मिली। स्कोरकार्ड
भले ही आरसीबी की टीम के पास कोहली, एबी डीविलियर्स और मैक्कुलम जैसे दिग्गज जैसे खिलाड़ी मौजूद थे लेकिन केकेआऱ की टीम के परफॉर्मेंस के आगे इन तीनों दिग्गजों की कुछ ना चल सकी।
Trending
यह दिग्गज है आऱसीबी के लिए अनलकी
आपको बता दें कि आईपीएल में आरसीबी की टीम की लगाता 11वीं हार है जब एबी डीविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा रहे हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस रिकॉर्ड को देखकर कहा जा सकता है कि भले ही एबी बेहतरीन बल्लेबाज औऱ खिलाड़ी हैं लेकिन आईपीएल में आरसीबी की नैय्या पार नहीं लगा पा रहे हैं।
आपको बता दें कि साल 2017 के आईपीएल में आरसीबी की टीम वहीं मैच जीतने में सफल रही थी जिस मैच में एबी नहीं खेले थे। यानि इस समीकरण के आधार पर दुनिया का दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में अपनी ही टीम के लिए अनलकी साबित हो रहा है।
Results of RCB's last 11 matches with AB de Villiers in the playing XI:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) April 8, 2018
Lost
Lost
Lost
Lost
Lost
Lost
Lost
Lost
Lost
Lost
Lost#IPL2018 #KKRvRCB