VIDEO: WPL में विकेट के पीछे Richa Ghosh का कमाल, स्टंपिंग देख फैंस को आई धोनी की याद (Image Source: X)
महिला प्रीमियर लीग 2026 के पहले मुकाबले में ऋचा घोष ने विकेट के पीछे कमाल कर दिखाया। मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान ऋचा की फुर्तीली स्टंपिंग ने सभी को हैरान कर दिया। वहीं, इस स्टंपिंग ने फैंस को एमएस धोनी की याद दिला दी।
महिला प्रीमियर लीग 2026 के ओपनिंग मैच में शुक्रवार, 09 जनवरी को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में एक खास पल देखने को मिला। आरसीबी की विकेटकीपर ऋचा घोष ने अपनी तेज़-तर्रार स्टंपिंग से मैच में रोमांच भर दिया और इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर नैट साइवर-ब्रंट को 4 रन पर ही पवेलियन भेज दिया।
MI vs RCB: WPL 2026 Live Score