WATCH: पिच पर ही रोने लगीं ऋचा घोष, स्मृति मंधाना ने गले से लगाकर बढ़ाया हौंसला
महिला प्रीमियर लीग 2024 के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 1 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। हालांकि, आरसीबी की ऋचा घोष ने दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
महिला प्रीमियर लीग 2024 के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 1 रन से हराकर दिल्ली ने प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। ये मैच बेशक दिल्ली ने जीता हो लेकिन आरसीबी की तरफ से ऋचा घोष ने दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। घोष ने अर्धशतकीय पारी खेली और लगभग अपनी टीम को जीत दिला दी थी लेकिन जब आखिरी गेंद पर उनकी टीम को 2 रन चाहिए थे तो वो रनआउट हो गईं।
अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहने वाली ऋचा घोष और आरसीबी के खेमे में निराशा साफ देखी जा सकती थी। इतना ही नहीं ऋचा तो काफी देर के लिए पिच पर ही बैठे हुए रोती रहीं। दिल्ली के खिलाड़ियों ने ऋचा की पीठ थपथपाई और बाद में कप्तान स्मृति मंधाना ने आकर उन्हें गले लगाकर शाबाशी दी और उनका हौंसला बढ़ाने का काम किया।
Trending
इस दौरान स्मृति की आंखें भी नम थीं लेकिन उन्होंने अपने आंसुओं को बाहर नहीं आने दिया। फैंस को भी आरसीबी और ऋचा के लिए बहुत बुरा लग रहा है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर फैंस ऋचा की काफी तारीफ कर रहे हैं। आरसीबी की हार के बाद का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
What a Last Over Thriller MatchDC vs RCB
— Sports In Veins (@sportsinveins) March 10, 2024
Richa Ghosh You Beauty
Follow For Part 1
Richa Gosh | Smriti Mandhana | Shefali Verma | Delhi Capitals #RishabhPant #richaghosh #smritimandanna #DelhiCapitals #rcbvsdc pic.twitter.com/sHiZ5y25io
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि आरसीबी को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 17 रन चाहिए थे और दिल्ली के लिए आखिरी ओवर करने जेस जोनासेन आयी। ऋचा ने उनके ओवर में 6 0 W1 2 6 सहित 15 रन बना लिए थे। आरसीबी को आखिरी गेंद पर 2 रन पर चाहिए थे लेकिन वो रन आउट हो गईं। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 58(36) रन जेमिमा रोड्रिग्स के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा एलिस कैप्सी ने 48(32) रन की पारी खेली। कैप्सी ने अपनी इस पारी में 8 चौके जड़े। जेमिमा और एलिस ने तीसरे विकेट के लिए 97 (62) रन की साझेदारी निभाई। बैंगलोर लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी। बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा रन ऋचा घोष ने बनाये। उन्होंने 29 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। एलिस पेरी ने 32 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन की पारी खेली। सोफी मोलिनेक्स ने 30 गेंद में 5 चौको की मदद से 33 रन की पारी खेली।