महिला प्रीमियर लीग 2024 के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 1 रन से हराकर दिल्ली ने प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। ये मैच बेशक दिल्ली ने जीता हो लेकिन आरसीबी की तरफ से ऋचा घोष ने दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। घोष ने अर्धशतकीय पारी खेली और लगभग अपनी टीम को जीत दिला दी थी लेकिन जब आखिरी गेंद पर उनकी टीम को 2 रन चाहिए थे तो वो रनआउट हो गईं।
अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहने वाली ऋचा घोष और आरसीबी के खेमे में निराशा साफ देखी जा सकती थी। इतना ही नहीं ऋचा तो काफी देर के लिए पिच पर ही बैठे हुए रोती रहीं। दिल्ली के खिलाड़ियों ने ऋचा की पीठ थपथपाई और बाद में कप्तान स्मृति मंधाना ने आकर उन्हें गले लगाकर शाबाशी दी और उनका हौंसला बढ़ाने का काम किया।
इस दौरान स्मृति की आंखें भी नम थीं लेकिन उन्होंने अपने आंसुओं को बाहर नहीं आने दिया। फैंस को भी आरसीबी और ऋचा के लिए बहुत बुरा लग रहा है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर फैंस ऋचा की काफी तारीफ कर रहे हैं। आरसीबी की हार के बाद का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
What a Last Over Thriller MatchDC vs RCB
— Sports In Veins (@sportsinveins) March 10, 2024
Richa Ghosh You Beauty
Follow For Part 1
Richa Gosh | Smriti Mandhana | Shefali Verma | Delhi Capitals #RishabhPant #richaghosh #smritimandanna #DelhiCapitals #rcbvsdc pic.twitter.com/sHiZ5y25io