X close
X close

ऋचा घोष ने खेली 91 रनों की तूफानी पारी,टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत ने बांग्लादेश को रौंदा

ऋचा घोष (Richa Ghosh) के तूफानी अर्धशतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (8 फरवरी) को खेले गए महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश को 52 रनों से हरा दिया। भारत को पहले

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 08, 2023 • 22:19 PM

ऋचा घोष (Richa Ghosh) के तूफानी अर्धशतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (8 फरवरी) को खेले गए महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश को 52 रनों से हरा दिया। भारत को पहले वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। भारत के 183 रनों के जवाब में बांग्लादेश की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। ऋचा ने तूफानी अर्धशतक जड़ते करते हुए 56 गेंदों में तीन चौकों औऱ नौ छक्कों की मदद से नाबाद 91 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 27 गेंदों में 41 रन की पारी खेली।

Trending


बांग्लादेश के लिए नाहिदा अख्तर ने दो, मरुफा अख्तर ने, सलमा खातून और जहांआरा आलम ने एक-एक विकेट हासिल किया।2

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को 24 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली, इसके अलावा मुर्शिदा खातून 32 रन बनाए।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बांग्लादेश के लिए देविका वैद्य ने दो, राजेश्वरी गायकवाड़,अंजली शेरवानी, कप्तानी दीप्ति शर्मा, राधा यादव और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया।