आईपीएल 2019 के ऑक्शन में शामिल नहीं होगा यह दिग्गज, फैन्स हुए निराश
7 दिसंबर। आईपीएल 2019 के ऑक्शन से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। गौरतलब है कि आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को जयपूर में होने वाली है। ऐसे में खबर है कि हर साल आईपीएल ऑक्शन में...
7 दिसंबर। आईपीएल 2019 के ऑक्शन से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। गौरतलब है कि आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को जयपूर में होने वाली है।
ऐसे में खबर है कि हर साल आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले नीलामीकर्ता रिचर्ड मैडली शामिल नहीं होंगे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
Trending
आपको बता दें कि आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब रिचर्ड मैडली शामिल नहीं होंगे। रिचर्ड मैडली ने ट्विट करके इस बात को फैन्स के बीच रखी है।
इसके साथ - साथ रिचर्ड मैडली ने कहा कि आईपीएल ऑक्शन के दौरान धोनी को ऑक्शन करना उनके करियर का सबसे सुनहरा पल रहा।
ऑक्शन में रिचर्ड मैडली के शामिल नहीं होने से फैन्स काफी निराश हैं और ट्विट कर उन्हें आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Sorry not to be conducting #IPL2019 auction .
— Richard Madley (@iplauctioneer) December 5, 2018
It’s been an honour and a privilege to have been part of #IPL from the start.
Will miss my many friends and followers in #India and beyond.
Thank you for the welcome you have always shown .
The Hammerman
Thank you for your kind wishes following the news that I am to be replaced as the #IPL auctioneer.
— Richard Madley (@iplauctioneer) December 6, 2018
To be clear - this was not my decision. I was not invited to conduct #IPL auction by @BCCI .
In cricket terms I have been dropped.
आपको बता दें कि रिचर्ड मैडली ने ट्विट कर अपने सभी फैन्स को शुक्रिया किया है और साथ ही कहा कि आईपीएल ऑक्शन में शामिल ना होना उनका फैसला नहीं है बल्कि बीसीसीआई ने ही उनसे कॉन्टेक्ट नहीं किया।